Advertisement
17 November 2020

शेयर बाजारों में रौनक,सेंसेक्स ने 44 हजार का आंकड़ा लांघा, निफ्टी नयी चोटी

देश के शेयर बाजारों में दीपावली के बाद भी जोरदार रौनक बनी हुई है। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में जोरदार तेजी रही और बाम्बे शेयर बाजार का सेंसेक्स 44 हजार अंक को पार कर गया और निफ्टी 13 हजार अंक की तरफ बढ़ता नजर आया।

बाम्बे शेयर बाजार का सेंसेक्स प्रारंभ में पहले के बंद 43637.98 अंक की तुलना में 457.87 अंक ऊपर 44095.85 अंक के नये शिखर पर खुला और फिर शुरुआत में ही बढ़कर 44161.16 अंक के नये शिखर पर पहुंच गया।

कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर आ रही खबरें शेयर बाजारों के अनुकूल हैं। सेंसेक्स फिलहाल 43969.14 अंक पर 331.87 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी पीछे नहीं रहा। शुरु में 12932.450 अंक पर खुलकर ऊपर 12934.05 तक गया और फिलहाल 12872.70 अंक पर 92.45 अंक ऊंचे में कारोबार कर रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: शेयर बाजार, रौनक, सेंसेक्स, 44 हजार, आंकड़ा लांघा, निफ्टी, नयी चोटी, The stock market, rose, Sensex, crossed, 44 thousand, Nifty new peak
OUTLOOK 17 November, 2020
Advertisement