Advertisement
15 April 2025

झूम उठा शेयर बाजार...1600 अंकों की तेजी के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी 23 हजार के पार

वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल आया।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्मार्टफोन, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक को अपने शुल्क से अस्थायी रूप से छूट देने के फैसले से निवेशकों की धारणा को बल मिला।

बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,750.37 अंक की बढ़त के साथ 76,907.63 अंक पर, जबकि एनएसई निफ्टी 539.8 अंक चढ़कर 23,368.35 अंक पर रहा।

Advertisement

फिलहाल, सेंसेक्स 1,576.56 (2.10%) अंकों की उछाल के साथ 76,733.82 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 477.40 (2.09%) अंकों की उछाल के साथ 23,305.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स-निफ्टी 2% से ज्यादा उछले

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी 2% से ज्यादा उछले.सुबह 9:25 बजे बीएसई सेंसेक्स 1,580.13 अंक यानी 2.10% की तेजी के साथ 76,737.39 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, निफ्टी 50 471.95 अंक यानी 2.07% चढ़कर 23,300.50 के स्तर पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से टाटा मोटर्स के शेयर पांच प्रतिशत चढ़े। लार्सन एंड टूब्रो, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहने वालों में शामिल रहें।

हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, नेस्ले और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर नुकसान में रहे।

एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की 225, चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे।

अमेरिकी बाजार भी सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।

आंबेडकर जयंती के अवसर पर सोमवार को शेयर बाजार बंद थे।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 64.94 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,519.03 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

बता दें कि शेयर बाजार पिछले तीन दिनों से बंद था। इससे पहले 9 अप्रैल को शेयर बाजार में ट्रेडिंग की गई थी। 9 अप्रैल को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ है। 9 अप्रैल को बीएसई सेंसेक्स 379 अंक लुढ़ककर 73,847 पर क्लोज हुआ था। वहीं एनएसई निफ्टी 136 अंक गिरकर 22,399 पर बंद हुआ था।   

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Share Market, Sensex, Nifty
OUTLOOK 15 April, 2025
Advertisement