Advertisement
24 July 2015

यूनाइटेड ब्रेवरीज का शुद्ध मुनाफा 99.73 फीसदी घटा

google

नई दिल्ली। यूनाइटेड ब्रेवरीज होल्डिंग्स लिमिटेड का शुद्ध लाभ 30 जून, 2015 को समाप्त हुई पहली तिमाही में 99.73 प्रतिशत घटकर 2.15 करोड़ रुपये रह गया है। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाह में कंपनी को 802.1 करोड़ रपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि आलोच्य तिमाही में उसकी शुद्ध बिक्री 41.11 प्रतिशत घटकर 57.81 करोड़ रुपये रही जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 98.18 करोड़ रुपये थी। गौरतलब है कि वर्ष 2014-15 की प्रथम तिमाही में कंपनी को गिरवी रखे गए शेयरों की बिक्री से 837.51 करोड़ रुपये की असाधारण आय हुई थी। चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में यूबीएचएल की एल्‍कोहल पेय से होने वाली कमाई पिछले के मुकाबले 52.73 फीसदी घटकर 24.22 करोड़ रुपये रह गई है। लैदर सेगमेंट से भी कंपनी की कमाई में करीब 48 फीसदी की गिरावट आई है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: यूनाइटेड ब्रेवरीज, शुद्ध लाभ, घटा, एल्‍कोहल, कमाई
OUTLOOK 24 July, 2015
Advertisement