Advertisement
10 February 2015

‘आप’ की लहर में चढ़ने लगा सेंसेक्स

गूगल

 सोमवार को भारी गिरावट के साथ 28 हजार से थोड़ा ऊपर चढ़ा संवेदी सूचकांक नतीजों के रुझान के बाद ही 295 अंक तक पहुंच गया। ऊपर चढ़ते संवेदी सूचकांक में धातुओं, बैंक एवं ऑटो सेक्टरों के शेयरों का सहयोग रहा। लेकिन जीत की ओर बढ़ती ‘आप’ और इसकी सरकार से आशंकित ऊर्जा क्षेत्र के शेयरों में नकारात्मक रुझान मिल रहे हैं।

विशेषज्ञों के मुताबिक, शेयर बाजार में मौजूदा उतार-चढ़ाव दिल्ली विधानसभा के चुनाव नतीजों के कारण हो रहा है। बाजार कुछ समय के लिए ही नीचे रहा और अब चुनाव नतीजे पूरी तरह घोषित होने के बाद बाजार एक बार फिर रफ्तार पकड़ेगा। चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृ़द्धि दर पिछले साल के 6.9 प्रतिशत से बेहतर यानी 7.4 प्रतिशत की दर से जारी है। दोपहर तक 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 28 हजार 500 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी भी तकरीबन 100 अंकों की बढ़त के साथ 8500 से ऊपर कारोबार कर रहा था।

आइसीआइसीआइ बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और टाटा मोटर्स के शेयर बढ़त के साथ मंगलवार की सुबह खुले।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सेंसेक्स, 'आप' की सरकार
OUTLOOK 10 February, 2015
Advertisement