Advertisement
22 October 2021

प्याज की कीमतें कम, फरवरी तक सरसों तेल भी हो सकता है सस्ता : सरकार का दावा

प्याज और सरसों के तेल की बढ़ती हुई कीमतों पर केंद्र सरकार ने अहम बयान जारी किया है। खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव सुधांशु पांडे ने कहा है कि प्याज की कीमतें कम हैं। उन्होंने कहा कि प्याज की दरों में हमने असाधारण वृद्धि नहीं देखी है।

खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव सुधांशु पांडे ने कहा कि प्याज की कीमतें कम हैं, प्याज की कीमतों में हमने असाधारण वृद्धि नहीं देखी है। राज्यों की भी यही राय है। हम प्याज के निर्यात को प्रतिबंधित करने का परिदृश्य नहीं देखते हैं। हम राज्यों को प्याज 26 रुपये प्रति किलो के हिसाब से दे रहे हैं।

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि सरसों के तेल का उत्पादन करीब 10 लाख मीट्रिक टन बढ़ा है। हम फरवरी तक सरसों के तेल की कीमतों में कमी देख सकते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सुधांशु पांडे, प्याज की कीमत, तेल की कीमत, sudhanshu pandey, onion price, oil price
OUTLOOK 22 October, 2021
Advertisement