Advertisement
28 August 2025

ट्रम्प के आर्थिक सलाहकार ने उगला जहर, कहा- "जब तक भारत नहीं झुकता..."

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शीर्ष आर्थिक सलाहकार ने कहा है कि जब तक भारत व्यापार समझौते पर झुकता नहीं, तब तक ट्रम्प 50% टैरिफ के अपने फैसले से पीछे नहीं हटेंगे। अमेरिका के नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल के निदेशक केविन हैसेट ने यह बयान तब दिया जब अमेरिका के भीतर ही भारत पर लगाए गए टैरिफ को लेकर आलोचना बढ़ रही है। डेमोक्रेट्स ने ट्रम्प पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने भारत को निशाना बनाया है जबकि रूस से कच्चा तेल खरीदने वाले अन्य बड़े देशों, जिनमें चीन भी शामिल है, को बख्श दिया गया।

हैसेट ने कहा, “अगर भारतीय नहीं झुकते, तो मुझे नहीं लगता कि राष्ट्रपति ट्रम्प पीछे हटेंगे।”

इस बीच, अमेरिकी हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी के डेमोक्रेटिक सदस्यों ने ट्रम्प पर हमला बोला और कहा कि वे अमेरिका-भारत रिश्तों को नुकसान पहुँचा रहे हैं और बेवजह के 50% टैरिफ लगाकर अमेरिकी नागरिकों को भी चोट पहुँचा रहे हैं। कमेटी ने कहा, “लगता है मानो यह मुद्दा यूक्रेन से जुड़ा ही नहीं है… भारत पर टैरिफ लगाने से पुतिन नहीं रुकेंगे। अगर ट्रम्प सचमुच रूस के अवैध आक्रमण का जवाब देना चाहते हैं, तो उन्हें पुतिन को दंडित करना चाहिए और यूक्रेन को सैन्य मदद देनी चाहिए। बाकी सब धुआं और परछाईं है।”

Advertisement

ट्रम्प ने भारत पर 50% टैरिफ लगाने के साथ-साथ रूसी तेल के लेन-देन पर भी अतिरिक्त दंडात्मक कदम उठाए हैं। भारत ने इसे “अनुचित, अन्यायपूर्ण और अव्यावहारिक” बताया है।

इस बीच 25 अगस्त को अहमदाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका को अप्रत्यक्ष संदेश देते हुए कहा कि उनकी सरकार छोटे उद्यमियों, किसानों और पशुपालकों के हितों से कोई समझौता नहीं करेगी। मोदी ने कहा, “आज दुनिया में आप सब देख रहे हैं कि आर्थिक स्वार्थ से प्रेरित कैसी राजनीति हो रही है। अहमदाबाद की इस धरती से मैं छोटे उद्यमियों, दुकानदारों, किसानों और पशुपालकों से कहना चाहता हूं—मोदी के लिए आपका हित सर्वोपरि है। मेरी सरकार छोटे उद्यमियों, किसानों और पशुपालकों को किसी तरह का नुकसान नहीं होने देगी। चाहे कितना भी दबाव आए, हम उसे झेलने की ताकत लगातार बढ़ाते रहेंगे।”

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Donald Trump, India, 50% tariffs, Kevin Hassett, US-India trade deal, Democrats, PM Modi, small entrepreneurs, farmers, Russia
OUTLOOK 28 August, 2025
Advertisement