Advertisement
27 June 2017

जीएसटी से जुड़ी किसी भी परेशानी से निपटने के लिए सरकार ने बनाया वॉर रूम

इस वॉर रूम में ढेरों फोन लाइनों और कंप्यूटर सिस्टम लगाने के अलावा तकनीक में पारंगत काफी सारे युवाओं को नियुक्त किया गया है।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज और कस्टम (सीबीईसी) चीफ वनाजा एन. सरना ने कहा कि वित्त मंत्रालय में यह युनिट केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों के लिए एक संसाधन केंद्र के रूप में काम करेगी। यह एक जुलाई से लागू हो रहे जीएसटी से जुड़ी तमाम जानकारियां उपलब्ध कराएगी।

सरना के पीटीआई को बताया कि, “वित्त मंत्रालय ने यह जीएसटी फीडबैक और एक्शन रूम खासतौर से सरकारी अधिकारियों के लिए तैयार किया है, ताकि जरूरत पड़ने पर जीएसटी से जुड़ी जानकारियां तुरंत हासिल की जा सकें।” सरना ने कहा कि यह एक्शन सेंटर सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक काम करेगा।

Advertisement

तकनीकी रूप से दक्ष युवाओं की टीम वॉर रूम से जीएसटी से जुड़े अधिकारियों की मदद करेगी। जीएसटी को लेकर यह वार रूम एकल खिड़की की तरह काम करेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: gst war roo, fm arun jaitley
OUTLOOK 27 June, 2017
Advertisement