Advertisement
28 October 2021

विवादों में वेब सीरीज 'आश्रम-3', भड़कीं साध्वी प्रज्ञा, कह दी ये बड़ी बात

पीटीआई

फिल्म निर्देशक प्रकाश झा की वेब सीरीज 'आश्रम-3' को लेकर विवाद तेज हो चला है। बजरंग दल के बाद अब साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर इस वेब सीरीज पर भड़क उठीं हैं। भाजपा सांसद इस सीरीज से इतनी नाराज हैं कि उन्होंने फिल्मों और वेब सीरीज के रिलीज करने के लिए संतों की अनुमति लेने की बात कह दी है। साध्वी ने भोपाल में बन रही वेब सीरीज 'आश्रम' के विरोध में यह बात कही है। साध्वी प्रज्ञा के इस बयान पर सोशल मीडिया में भी काफी आलोचना की जा रही है।

इस सीरीज पर सवाल का जवाब देते हुए साध्वी प्रज्ञा ने न्यूज 24 से बातचीत में कहा, 'मैं एक ही बात कहती हूं कि साधु-संत कभी पिक्चर नहीं देखते। हमें अब एक डिपार्टमेंट बनाना पड़ेगा। भारत भक्ति अखाड़ा एक डिपार्टमेंट बनएगा। कोई भी पिक्चर रिलीज होने के पहले वहां देखी जाएगी। ये काम पूरे क़ानूनी विधान मंडल के जरिए किया जाएगा। नहीं तो सेंसर बोर्ड के खिलाफ मैं कार्रवाई करूंगा। मैं इस बारे में सीएम को पत्र लिखूंगी।'

ये भी पढ़ें - अब विवादों में वेब-सीरीज 'आश्रम-3', सेट में तोड़फोड़, प्रकाश झा पर फेंकी गई स्याही, बजरंग दल ने लगाए ये आरोप

Advertisement

साध्वी ने आगे कहा, "हम पहले पिक्चर की स्क्रिप्ट पढ़ेंगे, फिर उसे बनने की परमिशन देंगे। वरना फ़िल्म बनने ही नहीं देंगे। यदि सेंसर बोर्ड ऐसी कोई फ़िल्म पास करता है जो हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाती हो तो मैं सेंसर बोर्ड में बैठे लोगों के ऊपर कार्रवाई करूंगी।"

बता दें कि वेब सीरीज 'आश्रम' के तीसरे सीजन की शूटिंग चल रही है। इस सीरीज पर हिंदू धर्म के खिलाफ भ्रांतियां फैलाने और हिंदू समाज की भावनाओं को आहत करने के आरोप लगाए जा रहे हैं। हालही में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा भोपाल में वेब-सीरीज आश्रम-3 के सेट में पथराव कर तोड़फोड़ की और इसके निर्माता एवं निर्देशक प्रकाश झा पर हिंदुओं को गलत तरीके से चित्रित करने का आरोप लगाते हुए स्याही फेंकी गई थी। पथराव में इस वेब सीरीज टीम की दो बसों की शीशे भी टूट गए थे। बजरंग दल ने आगे इस वेब सीरीज की शूटिंग नहीं होने देने की धमकी भी दी थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: वेब सीरीज आश्रम 3, वेब सीरीज आश्रम, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, प्रकाश झा, बजरंग दल विरोध, आश्रम की शूटिंग, Web Series Ashram 3, Web Series Ashram, Sadhvi Pragya Singh Thakur, Prakash Jha, Bajrang Dal protest, Ashram shooting
OUTLOOK 28 October, 2021
Advertisement