Advertisement
15 September 2018

रेडियशन कंट्रोल को लेकर जूही चावला ने दायर की याचिका, सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

मोबाइल टावर से होने वाले रेडिएशन पर नियंत्रण की मांग को लेकर अभिनेत्री जूही चावला ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.।जूही चावला के वकील ने इस मसले पर बांबे हाईकोर्ट में लंबित उनकी याचिका को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने की मांग की।

कोर्ट ने इस याचिका को स्वीकार करते हुए अन्य दो याचिकाओं के साथ सुनवाई करने के लिए टैग कर दिया। कोर्ट ने कहा कि इस मसले पर कई याचिकाएं हमारे पास हैं। सबको एक साथ सुना जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछे सवाल

Advertisement

मोबाइल टावर से होने वाले रेडिएशन को लेकर दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा था कि क्या आम लोगों के पास ऐसा यंत्र होना चाहिए, जो पता लगा सके कि रेडिएशन का स्तर क्या है? रेडिएशन को लेकर लोगों के मन में जो डर है, वह दूर होना चाहिए। क्या मोबाइल टावर रेडिएशन को लेकर नियमों का उल्लंघन हुआ है, क्या एक्शन लिया गया?

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 15 September, 2018
Advertisement