Advertisement
12 October 2017

अमिताभ की चकाचौंध में पीछे रह गए दिलीप साहब

कल यानी 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन का जन्मदिन था। अमिताभ बच्चन अभिनय की दुनिया के सबसे चमकते सितारे हैं लेकिन जब उनसे पूछा जाता है कि वह किसके मुरीद हैं तो वह एक पल भी बिना गंवाए दिलीप साहब का नाम लेते हैं। कल उन्हीं दिलीप कुमार की शादी की 51वीं सालगिरह थी। लेकिन अमिताभ की जन्मदिन की खबरों के पीछे उनकी शादी की सालगिरह की खबरें कहीं दब सी गईं।

51 साल बाद भी दोनों का रिश्ता ताजे फूलों की तरह महक रहा है। दोनों एक दूसरे के लिए संबल हैं। पिछले कुछ दिनों से दिलीप कुमार बीमार चल रहे हैं। कल दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ दोनों ने पाली हिल स्थित अपने घर में 51वें साल का जश्न मनाया। सायरा बानू ने दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल पर ईश्वर का धन्यवाद देते हुए एक मैसेज भी पोस्ट किया।

दिलीप कुमार सायरा बानू ने 1966 में शादी की थी। दोनों ने गोपी और बैराग फिल्मों में साथ में काम किया था। सायरा बानू दिलीप कुमार से 22 साल छोटी हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: dilip kumar, saira banu, दिलीप कुमार, सायरा बानू
OUTLOOK 12 October, 2017
Advertisement