Advertisement
22 February 2019

नवाजुद्दीन की पत्नी की फिल्म में ‘गाय’ होगी नायिका

नवाजुद्दीन सिद्दिकी की पत्नी आलिया सिद्दिकी अपनी नई फिल्म का निर्माण करने के लिए बिलकुल तैयार हैं। इस फिल्म की खास बात यह है कि इसकी नायिका एक ‘गाय’ होगी।

फिल्म का शीर्षक ‘होली काउ’ यानी पवित्र गाय होगा। इस फिल्म में गाय ही मुख्य कलाकार होगी।

आलिया ने कहा, सिनेमा की संवेदनशीलता के साथ होली काउ आज के समय का एक गंभीर व्यंग्य है। इस फिल्म को साई कबीर निर्देशित करेंगे। साई को रिवॉल्वर रानी, किस्मत कनेक्शन और द शौकीन्स के लिए जाना जाता है। कबीर का कहना है कि यह ‘महिला प्रधान’ फिल्म है और मेरी फिल्म की नायिका एक गाय है।

Advertisement

फिल्म की शूटिंग जल्द ही मध्य प्रदेश में शुरू होगी। हालांकि आलिया ने इससे पहले मशहूर पंडवानी गायिका तीजन बाई पर फिल्म बनाने की घोषणा की थी। तीजन बाई छत्तीसगढ़ की थीं और उन्होंने पूरी दुनिया में पंडवानी के कार्यक्रम पेश किए थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Aaliya Siddiqui, Holy Cow, Nawazuddin Siddiqui
OUTLOOK 22 February, 2019
Advertisement