Advertisement
24 March 2021

आमिर खान कोरोना पॉजिटिव, रुकी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग

file photo

भारत में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद उन्होंने एहतियातन खुद को घर पर क्वॉरंटाइन कर लिया है।

आमिर के प्रवक्ता ने बताया कि मिस्टर आमिर खान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद को सेल्फ क्वॉरंटाइन किया है और वह सारे प्रोटोकॉल्स फॉलो कर रहे हैं। अभिनेता पूरी तरह से ठीक हैं। जो लोग पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए है वह सभी अपना टेस्ट करवाएं। आप सब की दुआओं का बहुत धन्यवाद।

बता दें, इससे पहले कार्तिक आर्यन भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इस बात की जानकारी कार्तिक ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी। इसके साथ ही फिल्मी हस्तियां रणवीर कपूर, मनोज बाजपेयी, संजय लीला भंसाली, सिद्धांत चतुर्वेदी, तारा सुतारिया, सतीश कौशिक सभी कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं।

Advertisement

गौरतलब है कि आमिर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्डा की शूटिंग कर रहे थे, लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एक्टर ने अपनी टीम को भी कुछ दिन रेस्ट करने की सलाह दी है। वहीं, शूटिंग को भी रोक दिया गया है। आमिर अब पूरी तरह ठीक होने के बाद ही शूटिंग पर वापस आएंगे। आमिर की यह फिल्म अंग्रेजी फिल्म फॉरेस्ट गंप की ऑफिशियल रीमेक है। इस फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर भी लीड रोड में नजर आएंगी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: लाल सिंह चड्डा, अभिनेता आमिर खान, कोरोना पॉजिटिव आमिर खान, कोरोना संक्रमित एक्टरस्, Lal Singh Chaddha, Actor Aamir Khan, Corona Positive Aamir Khan, Corona Infected Actors
OUTLOOK 24 March, 2021
Advertisement