Advertisement
21 June 2025

आमिर खान ने किया "सितारे जमीन पर" से शानदार कमबैक, ओपनिंग डे पर रही इतनी कमाई

अभिनेता आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस कॉमेडी और इमोशंस से भरपूर फिल्म के साथ आमिर खान ने तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। 'सितारे जमीन पर' दर्शकों का दिल जीत रही है और रिलीज होते ही धांसू कमाई करने में कामयाब हुई है। 

'सितारे जमीन पर' ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत की है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान स्टारर फिल्म ने भारत में 11.50 करोड़ रुपए की ओपनिंग की है।इसी के साथ फिल्म ने पहले दिन ही इस साल रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म 'जाट' को मात दे दी है। ओपनिंग के मामले में यह फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ (7.84 करोड़), ‘जाट’ (9.62 करोड़) जैसी फिल्मों के बराबर है। हालांकि, यह आमिर की पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (11.5 करोड़) और ब्लॉकबस्टर ‘दंगल’ (29.78 करोड़) से कम है, लेकिन 2007 की ‘तारे जमीन पर’ (2.62 करोड़) के मुकाबले कई गुना बेहतर है।

आमिर खान इससे पहले फिल्म "लाल सिंह चड्ढा" में नजर आए थे।इस फिल्म के लिए आमिर खान ने बहुत मेहनत की थी लेकिन दर्शकों ने फिल्म को नकार दिया था। 

Advertisement

सितारे जमीन से आमिर खान को काफी उम्मीदें हैं।ये फिल्म साल 2007 की फिल्म 'तारे जमीन पर' का सीक्वल है। 'सितारे जमीन पर' आमिर खान के करियर की पहली सीक्वल फिल्म भी है। 

आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' को आर एस प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है।फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया देशमुख रोमांस करती दिखी हैं।इसके अलावा अरौश दत्ता, गोपी कृष्णन वर्मा, वेदांत शर्मा, नमन मिश्रा, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन और आशीष पेंडसे समेत कई कलाकार फिल्म का हिस्सा हैं। 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Aamir khan, sitare zameen par, Aamir Khan comeback sitare zameen par, bollywood, Hindi films, entertainment Hindi films news
OUTLOOK 21 June, 2025
Advertisement