Advertisement
16 July 2015

बजरंगी से मिलने को बैचेन पीके

सुपरस्टार आमिर खान अपने दोस्त सलमान खान की आगामी फिल्म बजरंगी भाईजान को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वैसे तो दोनों सालों से किसी फिल्म में साथ में नहीं आए हैं लेकिन दोनों को ही लगता है कि सामने वाला खान अच्छा कलाकार है।

 

वैसे आमिर और सलमान ने सन 1994 में शानदार कॉमेडी फिल्म अंदाज अपना-अपना में सलमान के साथ किया था। आमिर ने ट्विटर पर लिखा, ‘बजरंगी भाईजान को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।’ आम तौर पर आमिर ट्विटर पर कम ही नजर आते हैं। इससे पहले आमिर बजरंगी की पहली झलक भी ट्वीटर पर साझा कर चुके हैं। अंदाज अपना-अपना में साथ काम करने के बाद दोनों के बीच दोस्ती है।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: aamir khan, bajrangi bahijaan, salman khan, kabir khan, andaz apna apna, आमिर खान, बजरंगी भाईजान, सलमान खान, कबीर खान, अंदाज अपना-अपना
OUTLOOK 16 July, 2015
Advertisement