आमिर खान की बेटी इरा का खुलासा, बोली- 14 साल की उम्र में हुआ था यौन शोषण
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसके बाद वो काफी चर्चा में हैं। इससे पहले इरा ने "वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे" पर अपने डिप्रेशन को लेकर एक पोस्ट शेयर की थी। उस वीडियो के जरिए इरा ने कहा था कि 'मैं डिप्रेस्ड हूं'। अब इरा ने अपने हाल के वीडियो में बताया है कि उन्हें कभी समझ ही नहीं आया कि वो क्यों डिप्रेस्ड हैं। इरा ने यह भी बताया कि उनके माता-पिता का तलाक भी उनके डिप्रेशन की वजह नहीं रही। साथ ही इरा ने बड़ा खुलासा किया है।
वीडियो में इरा ने कहा कि जब वो चौदह साल की थी तो उनके साथ यौन शोषण हुआ था। इरा ने कहा, जब मैं 14 साल की थी तो मेरा यौन शोषण हुआ था। मुझे पता नहीं था कि क्या हो रहा है, लेकिन जब मुझे पता चला तो मैं इससे दूर चली गई। मुझे बाद में बुरा लगा कि मैंने अपने साथ ये क्यों होने दिया, लेकिन यह भी कोई जिंदगी भर का इतना बड़ा सदमा नहीं था कि मैं डिप्रेशन में जाऊं।
इरा ने कहा, "आज मैं आपको मेरी सहूलियत भरी जिंदगी के बारे में बताना चाहती हूं। पैसों को लेकर मुझे कभी कोई दिक्कत महसूस नहीं हुई। मेरे माता-पिता, मेरे दोस्तों ने कभी मुझे किसी चीज का कोई दवाब नहीं दिया।"
वीडियो के माध्यम से इरा ने अपने माता-पापा के तलाक का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, "जब मैं छोटी थी तो मेरे माता-पिता का तलाक हो गया, लेकिन उसको लेकर मुझे कोई सदमा नहीं पहुंचा। मां-बाप के तलाक के बाद भी वे दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं। जब मैं 6 साल की थी तब मुझे टीबी की बीमारी हुई।