Advertisement
23 March 2017

आज आमिर की ‘दंगल’ देखेगी संसद

google

जानकारी के अनुसार, संसद की कार्यवाही खत्म होने के बाद आज शाम 6.30 बजे अभिनेता अमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ का प्रदर्शन किया जाएगा। फिल्म ‘दंगल’ का प्रसारण संसद भवन परिसर में बालयोगी ऑडिटोरियम में किया जाएगा। महिला सशक्तिकरण का एक संदेश देने के लिए लोकसभा स्पीकर ने अनोखा तरीका निकाला है।   

इस फिल्म का प्रदर्शन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की पहल पर किया जा रहा है। इसमें उन्होंने सांसदों से कहा है कि वे अपने जीवनसाथी के साथ इस अवसर पर आएंगे तो मैं आभारी रहूंगी। इस समारोह का आयोजन लोकसभा सचिवालय का कल्याण विभाग कर रहा है। गत वर्ष सांसदों के लिए ‘चाणक्य’ नाटक का मंचन किया गया था।

गौरतलब है कि आमिर खान अभिनीत इस फिल्म में हरियाणा की दो पहलवान गीता फोगट और बबीता फोगट की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि दोनों महिला पहलवान किस तरह समाज का विरोध झेलने के बाद भी देश के लिए गोल्ड जीतकर लाती हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: लोकसभा स्पीकर, संसद, दंगल, देखेंगे, loksabha speaker, parliament, Dangal movie, watching
OUTLOOK 23 March, 2017
Advertisement