Advertisement
18 October 2022

अच्छी शुरुआत के बाद आयुष्मान खुराना की फिल्म डॉक्टर जी की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट

हिन्दी सिनेमा के सफल अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म 'डॉक्टर जी' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट आई है । फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन दिन केवल 1.50 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। इस तरह से फिल्म ने चार दिन दिनों में तकरीबन 16.20 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। फिल्म ने पहले तीन दिनों में तकरीबन 15 करोड़ रुपए कमाए थे।आयुष्मान खुराना की पिछली फिल्म अनेक और चंडीगढ़ करे आशिकी फ्लॉप साबित हुई थी।इस दृष्टि से देखें तो फिल्म डॉक्टर जी की कमाई शानदार कही जाएगी मगर पहले तीन दिनों के मुताबिक चौथे दिन की कमाई धीमी कही जाएगी। 

 

निर्देशक अनुभूति कश्यप की इस फिल्म "डॉक्टर जी" में आयुष्मान खुराना के साथ रकुल प्रीत सिंह, शेफाली शाह, शीबा चड्डा नजर आएंगी। फिल्म "डॉक्टर जी" एक सोशल कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना एक प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी एक पुरुष गाइनोकोलॉजिस्ट की है, जिसे स्त्री चिकित्सा के पेशे में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आयुष्मान खुराना फिल्मों के माध्यम से गंभीर मुद्दों को हल्के मनोरंजन के साथ रेखांकित करने के लिए मशहूर हैं। 

Advertisement

 

फिल्म "डॉक्टर जी" का गाना "दिल धक धक करता है" काफी पसन्द किया जा रहा था। गाने को साक्षी होलकर और राज बर्मन ने आवाज दी है। गीत के बोल अमजद नदीम ने लिखे हैं। संगीत अमजद नदीम और आमिर ने दिया है। यह गाना आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह पर फिल्माया गया है

 

आयुष्मान खुराना की फिल्मों से दर्शकों को उम्मीद रहती है। हम आशा करते हैं कि आने वाले दिनों में फिल्म डॉक्टर जी दर्शकों की अपेक्षाओं पर और अधिक खरी उतरेगी। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Aayushman khurana, Ayushmann khurana Film Doctor G slows down at Box office, Bollywood, Doctor G slows down at Box office, Hindi cinema, Entertainment Hindi films news
OUTLOOK 18 October, 2022
Advertisement