Advertisement
30 June 2015

अभिषेक की बेकारी के 15 साल

अगर कोई कलाकार लंबे समय से बेकार बैठा हो तो उसे क्या करना चाहिए। कुछ खबरें कराना चाहितए ताकि लोगों को पता चले कि वह भी किसी जमाने में बॉलीवुड में था या उसे बिलकुल ही बेकार न समझ लिया जाए। शायद यही सोच कर धूम में फालतू टाइप के पुलिस वाले के रोल में हमेशा दिखने वाले अभिषेक बच्चन ने फिल्म उद्योग में 15 साल पूरे कर लिए हैं। उन्होंने अपने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया ताकि कुछ और लोग भी जान जाएं कि वह अभी भी उद्योग की राह तक रहे हैं।

 

युवा और गुरु में उनका काम अच्छा रहा था। इसके बाद लेकिन ऐसी कोई फिल्म नहीं आई जिसके लिए उन्हें पहचाना जाता। इन अच्छी फिल्मों के साथ-साथ उन्होंने झूम बराबर झूम जैसी बकवास फिल्में भी कीं और आलम यह रहा कि वह एक तरह से उद्योग से बाहर ही हो गए। उम्र के चालीसवें साल में पहुंच रहे अभिषेक ने ट्वीट किया कि वह उन सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हैं जिन लोगों ने उन्हें सहयोग दिया।  

Advertisement

 

महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक ने बॉलीवुड में अपने करिअर की शुरूआत वर्ष 2000 में जे पी दत्ता की फिल्म रिफ्यूजी से करीना कपूर के साथ की थी। उन्होंने करीना के बारे में कहा, ‘करीना को धन्यवाद। मेरी पहली सह-कलाकार, आप हमेशा मेरी पसंदीदा रहेंगी। साथ ही जेपी साहब, अनुपम खेर और फिल्म के अन्य लोगों को भी धन्यवाद।’ बॉलीवुड में अभिषेक की यात्रा उतार-चढ़ाव से भरी थी। फिल्म में अपने करियर की शुरुआत करने  के बाद  ढाई अक्षर प्रेम के, तेरा जादू चल गया, बस इतना सा ख्वाब है और शरारत जैसी फिल्मों के बॉक्स ऑॅफिस पर असफल होने के बाद वह इस असफलता से कभी उबर नहीं सके। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: abhishek bacchan, bollywood, guru, jhoom barabar jhoom, dhoom, yuva, mani ratnam, jp dutta, amitabh bacchan, अभिषेक बच्चन, बॉलीवुड, गुरु, झूम बराबर झूम, धूम, युवा, मणि रत्नम, जेपी दत्ता, अमिताभ बच्चन
OUTLOOK 30 June, 2015
Advertisement