12 September 2017
अब ये काम करेंगे जूनियर बच्चन!
फरहा खान ने 2014 में हैप्पी न्यू ईयर में अभिषेक बच्चन को काम दिया था। अब वही फरहा खान फिर से अभिषेक को काम दे रही हैं। फरहा टेलीविजन के लिए एक संगीत का शो बना रही हैं। इस शो में हिंदी फिल्मों के लोकप्रिय गानों पर सेलेब्रिटी आएंगे और होंठ हिलाएंगे। जो जितनी कुशलता और बेहतर तरीके से कॉपी कर लेगा वह विजेता होगा।
खबर है कि इस शो के लिए अभिषेक बच्चन ने हां कह दिया है। फरहान अख्तर और अर्जुन कपूर भी इस शो में दिखाई देंगे। टीवी के जरिये ही सही बेरोजगारी का सिलसिला तो टूटा।