Advertisement
29 July 2015

करोड़ी क्लब का भरोसा नहीं अजय को

अजय देवगन की नई फिल्म दृश्यम प्रदर्शन के लिए तैयार है। उन्हें यह उम्मीद तो है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी, मगर यह डेढ़ सौ करोड़ के क्लब में शामिल होगी कि नहीं इसका उन्हें विश्वास नहीं है।

 

दृश्यम एक मर्डर मिस्ट्री है, जिसकी पृष्ठभूमि गोवा है। निशिकांत कामत द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा श्रेया सरन और तब्बू हैं।

Advertisement

 

अजय का कहना है कि इस फिल्म का बजट काफी सीमित था। यदि बजट बड़ा होता है तो थोड़ी परेशानी होती है। इस फिल्म को लेकर तब्बू भी काफी उत्साहित हैं। उन्होंने अपने करिअर की शुरुआत अजय देवगन के साथ विजयपथ फिल्म से शुरू किया था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: drishyam, murder mystery, goa, nishikant kamat, ajay devgn, shriya saran, tabu, दृश्यम, अपराध कथा, गोवा, निर्देशक, निशिकांत कामत, अजय देवगन, श्रेया सरन, तब्बू
OUTLOOK 29 July, 2015
Advertisement