Advertisement
14 December 2017

एक्टर-डायरेक्टर नीरज वोरा का निधन, 10 महीने से थे कोमा में

File Photo

बॉलीवुड के मशहूर निर्माता, लेखक और अभिनेता नीरज वोरा का गुरुवार सुबह निधन हो गया। वोरा ने सुबह करीब 4 बजे क्रिटी केयर अस्पताल में अंतिम सांस ली। नीरज चोरी चोरी चुपके चुपके, हेरा फेरी, ताल, जोश, गोलमाल जैसी कई मशहूर फिल्में लिखीं।

पिछले साल अक्टूबर में उन्हें हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक आया था। इसके बाद उन्हें दिल्ली स्थित एम्स में एडमिट कराया गया था, वहां नीरज कोमा में चले गए थे और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। नीरज पिछले 10 महीने से कोमा में थे। एम्स से उन्हें उनके दोस्त फिल्म निर्माता फिरोज नाडियाडवाला के घर शिफ्ट कर दिया गया था। फिरोज नाडियाडवाला नीरज की सारी जिम्मेददारी उठा रहे थे।

नीरज की अच्छी तरह देख-रेख के लिए फिरोज ने जुहू स्थित अपने बंगले के एक कमरे को आईसीयू में बदल दिया था। मार्च 2017 से ही 24 घंटे एक नर्स, वॉर्ड बॉय और एक कुक नीरज के साथ रहते थे, इसके अलावा फ़िज़ियोथेरपिस्ट, न्यूरो सर्जन, ऐक्यूपंगक्चर थेरपिस्ट और जनरल फिजिशन समय-समय पर नीरज का इलाज कर रहे थे। बीच में एक दो बार उनकी तबियत में सुधार भी आया लेकिन फिर भी पूरी तरह ठीक नहीं हो पाए।

Advertisement

बता दें नीरज के पार्थिव शरीर को पहले फिरोज़ नाडियाडवाला के घर बरकत ले जाया जाएगा। उसके बाद आज 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

फिल्म ‘हेरा फेरी’ में नीरज के साथ काम कर चुके परेश रावल ने उनके निधन पर दु:ख जताते हुए ट्वीट किया है।

<blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"><p lang="en" dir="ltr">Neeraj Vora - The writer n director of Phir Hera Pheri n many hit films is no more  ...Aum Shanti .</p>&mdash; Paresh Rawal (@SirPareshRawal) <a href="https://twitter.com/SirPareshRawal/status/941132592966901760?ref_src=twsrc%5Etfw">December 14, 2017</a></blockquote>

<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

नीरज 'हेराफेरी 3' की स्क्रिप्ट और निर्देशन पर काम कर रहे थे, लेकिन बीमारी के चलते इसमें रुकावट आ गई थी। बताया जा रहा था कि वह पैसों की तंगी से भी जूझ रहे थे। अभिनेता परेश रावल ने ट्वीट कर उनके निधन पर दुःख व्यक्त किया है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Actor, director, Neeraj Vora, passes away
OUTLOOK 14 December, 2017
Advertisement