Advertisement
21 July 2015

50 की उम्र में मिलिंद सोमण ने मनवाया लोहा

twitter

पिछले दिनों ज्यूरिख, स्विट्जरलैंड में मॉडल और बॉलीवुड अभिनेता मिलिंद सोमण ने 3.8 किलोमीटर तैरकर, 188.2 किलोमीटर साइकल चलाकर और 42.2 किलोमीटर दौड़कर भारत के लिए इतिहास रच दिया है। मिलिंद ने कठिनतम मुकाबला में हिस्सा ले कर आयरनमैन ट्रायथेलॉन जीत लिया है। इस प्रतियोगिता को विश्व के कठिन मुकाबलों में एक माना जाता है। सात भारतीयों सहित इस प्रतियोगिता में 2000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।

 

साइकिल चलाने, तैरने और दौड़ने जैसी प्रक्रिया पूरी करने के लिए प्रतिभागियों को इन सभी से गुजर कर इसे 16 घंटे में खत्म करना होता है। पचास साल के मिलिंद ने इसे 15 घंटे 19 मिनिट में पूरा तर लिया। द इंडियन एक्सप्रेस से ज्यूरिख से फोन पर बातचीत में सोमण ने कहा, ‘यदि आप पूरी तरह से अपने शरीर के संकेत समझते हैं और अपने शरीर की देखरेख करते हैं और पोषण से लेकर इसे सुकून देते हैं तो यह कठिन नहीं है। मैं अपने पचासवें साल में खुद को कुछ खास देना चाहता था और मुझे खुशी है कि मैंने यह किया।   

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: milind soman, ironman triathlon, zurich, switzerland, मिलिंद सोमण, आयरनमैन ट्रायथेलॉन, ज्यूरिख, स्विट्जरलैंड
OUTLOOK 21 July, 2015
Advertisement