ईवलीन की दूसरी पारी
मिथुन चक्रवर्ती के दूसरे बेटे महाक्षय भी फिल्मों में आने को तैयार हैं। बड़े बेटे मिमोह तो फिल्मों में चल नहीं पाए देखते हैं खूबसूरत ईवलीन के साथ महाक्षय क्या गुल खिलाते हैं। एवलिन शर्मा का कहना है कि उन्हें खूब सारी फिल्में करने की कोई जल्दी नहीं है। वह बतौर अभिनेत्री खुद को ‘खोजना’ चाहती हैं। जल्द ही फिल्म 'इश्केदारियां' आएगी और इसमें बकौल उनके, ‘अलग तरह की भूमिका है।’
एवलिन ने कहा, 'मुझे ज्यादर फिल्मों में विदेशी किरदार निभाने को मिल रहे थे। भूमिकाएं भले ही अलग थीं, मगर मुझे लगा कि भूमिकाओं में विविधता नहीं होगी तो काम करने में संतुष्टि नहीं मिलेगी।' मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय के साथ काम करने के अनुभव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मैंने उनके साथ शूटिंग के दौरान अच्छा समय बिताया। वह बहुत प्रफेशनल हैं और इतने बड़े अभिनेता के बेटे होने के बावजूद जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं।' वी.के. प्रकाश के निर्देशन में बनी 'इश्केदारियां' 15 मई को रिलीज होगी जिसमें ईवलीन के साथ महाक्षय की भी परीक्षा होगी।