18 May 2017
फिल्म अभिनेत्री रीमा लागू का दिल का दौरा पड़ने से निधन
‘मां’ के किरदार को जीवंत करने वाली रीमा लागू ‘हम आपके हैं कौन’, ‘कुछ-कुछ होता है’ और ‘हम साथ-साथ हैं’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में मां की भूमिका निभा चुकी हैं। 59 वर्ष की रीमा लागू का निधन गुरुवार सुबह 3 बजे हुआ। रीमा लागू का जन्म 1958 में महाराष्ट्र में हुआ था। उनकी मां मंदाकिनी भडभडे भी एक मराठी अभिनेत्री थीं। हाई स्कूल पूरा होने के बाद से ही उन्होंने प्रोफेशनल एक्टिंग शुरू कर दी थी।
1970 के आखिरी और 1980 की शुरुआत में उन्होंने हिंदी और मराठी फिल्मों में काम शुरू किया। उन्होंने मराठी एक्टर विवेक लागू से शादी की। हालांकि कुछ साल बाद ही दोनों अलग हो गए। उनकी एक बेटी भी है।
एक इंटरव्यू के बात-चीत में रीमा का कहना था की हिंदी फिल्मों में जल्द ही मां बना दी गई। रीमा फिल्मों में शाहरुख, आमिर, सलमान- तीनों की मां का किरदार प्ले कर चुकी हैं।