Advertisement
20 November 2017

28 साल बाद रामगोपाल के साथ लौटेगा ‘शिवा’

अक्केनी नागार्जुन को लीड हीरो लेकर रामगोपाल वर्मा ने एक फिल्म बनाई थी शिवा। इस फिल्म से नागार्जुन न सिर्फ दक्षिण में बल्कि उत्तर भारत में भी जाना पहचाना चेहरा बन गए थे। 1989 के बाद रामगोपाल वर्मा और नागार्जुन की जोड़ी दोबारा लौट रही है।

रामगोपाल वर्मा सरकार तीन से काफी निराश हुए हैं। अभिताभ बच्चन के लेकर बनी सरकार कड़ी की तीसरी फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी। अब रामगोपाल बॉक्स ऑफिस पर बूमरैंग की तरह जोरदार वापसी चाहते हैं। नागार्जुन के साथ अभी बन रही फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है लेकिन फिल्म का प्रोडक्शन उसी अन्नपूर्णा स्टूडियो से शुरू हो रहा है, जहां से दोनों ने शिवा का किया था।  

यह खबर तब चर्चा में आई जब नागार्जुन ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर इसकी घोषणा की। साथ में उन्होंने फिल्म से जुड़े दो फोटो भी डाले जिसके देख कर लग रहा है कि यह फिल्म पुलिस पर होगी। नागार्जुन ने लिखा 28 साल पहले एक फिल्म ने मेरी जिंदगी बदल दी थी और अब फिर वही होने जा रहा है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ramgopal varma, akkeni nagarjuna, shiva, रामगोपाल वर्मा, अक्केनी नागार्जुन, शिवा
OUTLOOK 20 November, 2017
Advertisement