Advertisement
22 April 2017

कटप्पा की माफी के बाद कर्नाटक में रिलीज होगी ‘बाहुबली-2’

कन्नड़ संस्थाओं के मुख्य संगठन कन्नड़ ओकूटा के अगुआ वतल नागराज ने कहा, सत्यराज ने खेद जताया है जिसे हम स्वीकार करते हैं इसलिए हमने अपने विरोध प्रदर्शनों को खत्म करने का फैसला किया है। 28 अप्रैल को बंगलुरू बंद का आह्वान भी हम वापस लेते हैं। अब फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ हो गया है। संगठनों ने चेतावनी दी थी कि सत्यराज बिना शर्त माफी नहीं मांगेंगे तो फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।

मशहूर अभिनेता कमल हासन ने भी अपने पूर्व सहकर्मी सत्यराज की कावेरी विवाद के दौरान की गई टिप्पणियों को लेकर माफी मांगने पर तारीफ की और उन्हें एक अच्छा इंसान करार दिया। कमल हासन ने ट्वीट किया, एक परेशान माहौल में समझदारी बनाए रखने के लिए बधाई हो सत्यराज।

गौरतलब है कि 15 दिन पहले सत्यराज का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह कावेरी नदी जल विवाद में कथित तौर पर कन्नड़ विरोधी टिप्पणियां करते नजर आए थे। यह वीडियो वायरल हो गया था। कावेरी जल के बंटवारे को लेकर कर्नाटक और तमिलनाडु में विवाद चला आ रहा है।

Advertisement

फिल्म के निर्देशक एसएस राजमौली ने भी वीडियो अपील जारी की थी जिसमें कहा गया था कि फिल्म को इस विवाद में नहीं घसीटा जाना चाहिए क्योंकि ये टिप्पणियां नौ वर्ष पहले की गई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कटप्पा, माफी, कर्नाटक, रिलीज, बाहुबली-2, kattappa, apology, 'Bahubali 2', released, karnataka
OUTLOOK 22 April, 2017
Advertisement