विवेक ओबेरॉय भी करेंगे शहीदाेें के परिवारों की मदद
यह पहली बार नहीं है जब अभिनेता विवेक ओबरॉय ने इस सराहनीय कार्य के लिए कदम बढ़ाया है। उन्होंने इससे पहले भी कई लोगों की मदद की है। 2004 में सुनामी के दौरान विवेक ने दिल खोलकर मदद की थी। इसके लिए उन्हें कई अवॉर्ड भी मिल चुके हैं। विवेक विश्व स्वास्थ्य संगठन के तम्बाकू रोधी अभियान के प्रवक्ता भी हैं। सामाजिक कार्यों के लिए विवेक को फोर्ब्स की सूची में भी जगह मिल चुकी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विवेक ओबरॉय की कंपनी कर्म इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से यह फ्लैट दिए जाएंगे। कंपनी शहीदों के परिवारों को महाराष्ट्र के ठाणे में यह फ्लैट देगी। इसके लिए कंपनी की ओर से सीआरपीएफ को एक पत्र भी भेजा गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले अक्षय कुमार ने भी सुकमा नक्सली हमले में शहीद जवानों के परिवारों को एक करोड़ आठ लाख रुपये मदद के रूप में दिए। इनके अलावा क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी शहीद जवान के परिवार की सहायता का ऐलान किया और शहीद जवानों के बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाने की बात कही।