Advertisement
12 August 2015

'युद्धिष्ठिर' के बाद 'राम' भी होंगे भाजपा में शामिल

गूगल

मुंबई। अपने समय के लोकप्रिय धारावाहिक रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले मशहूर अभिनेता अरूण गोविल जल्द ही भाजपा में शामिल होने वाले हैं। दूर्दर्शन पर आने वाले धारावाहिक रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले गोविल एक समय देश के घर-घर में भगवान राम की तरह ही पूजे जाते थे। देश के घरों में भगवान राम के कैलेंडर में उन्हीं की फोटो होती थी।      

गौरतलब है कि चर्चित धारावाहिक महाभारत में युद्धिष्ठिर की भूमिका निभा कर लोकप्रिय हुए गजेंद्र चौहान भी कुछ समय पहले भगवा पार्टी के सदस्य बन चुके हैं। और इस समय भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान, पूणे के निदेशक के तौर पर अपनी नियुक्ति केो लेकर देश भर की मीडिया में छाए हुए हैं। 

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार, बिहार या उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले 57 वर्षीय गोविल पार्टी में शामिल हो सकते हैं। अपना नाम नहीं जाहिर करने का अनुरोध करते हुए उक्त नेता ने बताया, गोविल पार्टी में कब आएंगे यह केवल समय की बात है, क्योंकि यह निश्चित है कि वह बिहार या उत्तर प्रदेश चुनावों से पहले पार्टी में शामील हो जाएंगे।इस मामले में केंद्रीय नेतृत्व उचित समय पर अंतिम फैसला लेगा। अभिनेता अरुण गोविल पहले भी उस राजनीतिक पार्टी के साथ काम करने की इच्छा जता चुके हैं जिसका एजेंडा सौहार्दपूर्ण विकास रहा हो। इस बारे में पूछे जाने पर गोविल ने कहा, हां, मैं भाजपा में शामिल होना चाहता हूं और यदि मुझे प्रस्ताव मिलता है तो मैं जरूर उस पर गौर करूंगा।

Advertisement

गोविल फिलहाल डीडी किसान चैनल पर प्रसारित हो रहे अपने धारावाहिक धरती की गोद में एक मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक की भूमिका निभा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मेरठ से ताल्लुक रखने वाले गोविल ने कहा कि सच कहूं तो भाजपा के करीब आने के अलावा डीडी किसान चैनल पर मेरे अनुबंध ने मुझे किसानों के करीब लाया है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने किसानों को आगे बढ़ाने के लिए काफी काम किया है और इसका प्रभाव दिखने में थोड़ा समय लगेगा। इससे पहले अरुण गोविल कांग्रेस और भाजपा सहित कई पार्टियों के प्रस्ताव को खारिज कर चुके हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Yudhishthir, Ram, Bjp, Arun Govil, Gjendra Chauhan, Ramayan, Doordarshan, DD Kisan, अरुण गोविल, रामायण, राम, डीडी किसान, गजेंद्र चौहान, भाजपा
OUTLOOK 12 August, 2015
Advertisement