Advertisement
21 May 2015

ऐश्वर्या की सिल्वर स्क्रीन पर वापसी

पीटीआाइ

उनका कहना है कि वह यह फिल्म देखने के लिए उत्सुक हैं। 41 वर्षीय ऐश्वर्या की आखिरी फिल्म गुजारिश थी जो 2010 में रिलीज हुई थी। हालांकि ऐश्वर्या यह नहीं मानतीं कि वह 'जज्बा' से फिल्मी दुनिया में वापसी कर रही हैं। ऐश्वर्या ने यहां एक सामूहिक साक्षात्कार में कहा, मुझे लगता है कि मैं कभी कहीं नहीं गई थी लेकिन इसे मेरी कमबैक फिल्म माना जाएगा। यह एक मजबूत विषय पर बनी फिल्म है। यह घिसे-पिटे विषय पर बनी फिल्म नहीं है।

यह एक शानदार कहानी है। संजय गुप्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ऐश्वर्या ने एक वकील का किरदार निभाया है। इस फिल्म में ऐश्वर्या के अलावा इरफान खान, शबाना आजमी, अनुपम खेर और जैकी श्रॉफ की भी अहम भूमिकाएं हैं। ऐश्वर्या ने कहा, यह एक अकेली मां की कहानी है जो एक वकील है। यह उसकी बेटी की कहानी है जिसका अपहरण हो जाता है। हो सकता है कि लोग इसे गंभीर और महिला केंद्रित फिल्म के रूप में देखें।

लेकिन यह दिलचस्प है कि वह (संजय) किस प्रकार कहानी बयां करते हैं। 'जज्बा' के पहले लुक का अनावरण मंगलवार को किया गया था। यह फिल्म इस वर्ष अक्तूबर में रिलीज होगी। ऐश्वर्या ने कहा, मैं खुश हूं कि हमारा पहला लुक दिखाया गया और यह भारत एवं कांस में ट्रेंड कर रहा है। मैं आभारी हूं कि दर्शक इसमें रुचि दिखा रहे हैं। कलाकार के तौर पर हम उम्मीद करते हैं कि लोगों को हमारा काम पसंद आए। हम कड़ी मेहनत करते हैं।

Advertisement

इसे मिली प्रतिक्रिया शानदार और सकारात्मक है। उन्होंने कहा, संजय ने मुझे पहले पोस्टर के लिए चुना है लेकिन इसमें शबाना आजमी, इरफान खान और जैकी श्रॉफ जैसे शानदार अभिनेता भी हैं। उनके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: फिल्म जज्बा, ऐश्वर्या राय, अभिनेत्री, सिल्वर स्क्रीन, ऐश्वर्या की वापसी, Film Jazbaa, Aishwarya Rai, actress, silver screen, Aishwarya return, Cannes Film Festival, कांस फिल्मोत्सव
OUTLOOK 21 May, 2015
Advertisement