Advertisement
13 April 2017

अमेजन प्रमुख रॉय प्राइस से मिले अक्षय कुमार

अभिनेता ने साझा की हुई तस्वीर के साथ लिखा, अमेजन प्रमुख रॉय प्राइस और अमेजन वीडियो इन टीम ब्रेड, जेम्स और नीतेश के साथ मिलना काफी अच्छा रहा। यहां आने के लिए धन्यवाद।

अक्षय ने अमेजन प्रमुख को खाने के लिए आम दिए जिससे वे काफी प्रभावित हुए। प्राइस ने ट्वीट किया, बेहतरीन आम और अच्छा साथ अक्षय कुमार का। जल्द ही मिलते हैं।

हालांकि दोनों के मिलने के पीछे के कारणों का अभी नहीं पता चला है लेकिन ऐसी अफवाह है कि भविष्य में वह दोनों कुछ साथ में कर सकते हैं।

Advertisement

गौरतलब है कि अक्षय कुमार फिलहाल अपनी पत्नी की प्रोड्क्शन की पहली फिल्म पैडमेन में सोनम कपूर के साथ काम कर रहे हैं। वे सलमान खान और करन जोहर की एक फिल्म में भी काम कर रहे हैं, जिसका निर्देशन अनुराग सिंह करेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अमेजन प्रमुख, अक्षय कुमार, मिले, Amazon chief, met, Akshay kumar
OUTLOOK 13 April, 2017
Advertisement