Advertisement
26 October 2016

अब्बास मस्तान के साथ फिल्म करेंगे अक्षय कुमार?

गूगल

निर्देशक जोड़ी ने पीटीआई भाषा से कहा,  हमने एक साथ तीन फिल्में की हैं और सभी एक दूसरे से अलग थी। हम एक साथ काम करने की योजना बना रहे हैं। हम इस पर काम भी कर रहे हैं। इन दिनों दोनों ही निर्देशक अपनी आने वाली फिल्म मशीन को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म से अब्बास के बेटे मुस्तफा बतौर अभिनेता बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखेंगे।

इस फिल्म पर विशेष ध्यान देने के सवाल पर दोनों ने कहा,  हम जब भी फिल्म बनाते हैं तो उस पर ध्यान देते हैं और मेहनत करते हैं, जो हमने इस फिल्म में भी की है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चूकी है और बाकी पर काम किया जा रहा है। हम अगले साल इसकी अच्छी रिलीज की उम्मीद कर रहे हैं। हम उसे बड़े स्तर लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। इस रोमांटिक थ्रिलर फिल्म में कियारा अडवाणी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Abbas Mustan, Akshay Kumar, अब्बास मस्तान, अक्षय कुमार
OUTLOOK 26 October, 2016
Advertisement