Advertisement
29 April 2015

‘फिल्म के पैसे मैं क्यों दान दूं’: अक्षय

हाल ही में सोशल मीडिया पर खबर चल गई है कि गब्बर यानी अक्षय कुमार आने वाली फिल्म, ‘गब्बर इज बैक’ के पहले दिन की कमाई नेपाल में आए भूकंप पीड़ितों को देंगे। अक्षय ने जैसे ही यह खबर सुनी वह फौरन सोशल मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने कहा कि ऐसी कोई घोषणा उनकी तरफ से नहीं की गई है। अक्षय ने कहा कि कमाई पर निर्माता का हक होता है और वह फिल्म के निर्माता नहीं हैं।

बाद में अक्षय ने जोड़ा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मुझे दान देने के लिए किसी फिल्म के इंतजार की जरूरत नहीं है। मैं बिना फिल्म के प्रदर्शन के भी ऐसा कर सकता हूं। ‘गब्बर इज बैक’ इसी हफ्ते रीलिज हो रही है। यह फिल्म सन 2002 में तमिल में आई फिल्म रमना का रीमेक हैं। फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली और वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स हैं। निर्देशक कृष है और अक्षय के साथ श्रुति हसन और सुनील ग्रोवर भी हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अक्षय कुमार, गब्बर इज बैक, नेपाल भूकंप, वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स, श्रुति हासन, सुनील ग्रोवर, akshya kumar, gabbar is back, nepal earthquake, viacom 18 motion picture, shurti haasan, sunil grover
OUTLOOK 29 April, 2015
Advertisement