Advertisement
11 November 2022

अमिताभ बच्चन की फिल्म ऊंचाई हुई सिनेमाघरों में रिलीज

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म "ऊंचाई" सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म के निर्देशक सूरज बड़जात्या हैं, जो फिल्मी पर्दे पर कई सालों के बाद वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म को राजश्री प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है। 

 

फिल्म की कहानी तीन सीनियर सिटीजन दोस्तों के माउंटेनियरिंग अनुभव से जुड़ी हुई है । यह तीनों दोस्त, अपने चौथे साथी की मौत के बाद उसकी अंतिम इच्छा पूरी करने माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करते हैं। दोस्तों की भूमिका में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी auf डैनी डेन्जोंगपा हैं। माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई के दौरान होने वाले चुनौतीपूर्ण अनुभवों पर आधारित है यह फिल्म।

Advertisement

 

निर्देशक सूरज बड़जात्या 7 वर्षों के बाद फिल्मी दुनिया में वापसी कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने साल 2015 में फिल्म "प्रेम रतन धन पायो" का निर्माण किया था। फिल्म " ऊंचाई" की शूटिंग मुख्य रूप से नेपाल,कारगिल, दिल्ली, मुंबई और लखनऊ में की गई है। इसमें अन्य मुख्य किरदार नफीसा अली, नीना गुप्ता, सारिका, परिणीति चोपड़ा ने निभाए हैं। 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Amitabh Bachchan, Amitabh Bachchan film uunchai released in theatres, Bollywood, Hindi cinema, Anupam Kher, Boman Irani, Sooraj Barjatya, Entertainment Hindi films news
OUTLOOK 11 November, 2022
Advertisement