07 January 2016
अमिताभ बच्चन घायल
बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा है, नहीं, घबराने की जरूरत नहीं है...मेरी पसलियों में चोट लगी है, इसमें दर्द है और जब मैं सांस लेता हूं तो दर्द होता है। मैं बर्फ की सिकाई और दर्द निवारक दवा ले रहा हूं। मेरे डॉक्टर ने कहा है... ठीक होने में 48 घंटा लगेगा। साथ ही हम एक्स-रे या एमआरआई या जो कुछ भी वह निर्णय लेंगे, कराएंगे। पीकू के अभिनेता फिलहाल नवाजुद्दीन सिद्दकी और विद्या बालन के साथ कुछ दिनों से इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। चोट लगने के बावजूद अमिताभ अपने दोस्तों और प्रशंसकों के साथ वजीर फिल्म देखेंगे जो आज प्रदर्शित हो रही है।