Advertisement
07 January 2016

अमिताभ बच्चन घायल

गूगल

बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा है, नहीं, घबराने की जरूरत नहीं है...मेरी पसलियों में चोट लगी है, इसमें दर्द है और जब मैं सांस लेता हूं तो दर्द होता है। मैं बर्फ की सिकाई और दर्द निवारक दवा ले रहा हूं। मेरे डॉक्टर ने कहा है... ठीक होने में 48 घंटा लगेगा। साथ ही हम एक्स-रे या एमआरआई या जो कुछ भी वह निर्णय लेंगे, कराएंगे। पीकू के अभिनेता फिलहाल नवाजुद्दीन सिद्दकी और विद्या बालन के साथ कुछ दिनों से इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। चोट लगने के बावजूद अमिताभ अपने दोस्तों और प्रशंसकों के साथ वजीर फिल्म देखेंगे जो आज प्रदर्शित हो रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अमिताभ बच्चन, चोट, घायल, पसलियां, बॉलीवुड, फिल्म टीन, वजीर
OUTLOOK 07 January, 2016
Advertisement