Advertisement
27 May 2015

डीडी किसान चैनल का प्रचार करेंगे अमिताभ बच्चन

दूरदर्शन के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि अमिताभ दूरदर्शन के सबसे नए चैनल के ऑडियो विजुअल, रेडियो जिंगल और फील्ड पब्लिसटी का हिस्सा होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस चैनल का विचार दिया था। चैनल की शुरूआत से जुड़े काम को देख रहे प्रसार भारती के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) रंजन मुखर्जी ने कहा कि विस्तृत प्रचार की योजना चैनल को लेकर जागरूकता का प्रसार करने के लिहाज से बनाई गई।

उन्होंने अमिताभ के प्रमुखता से इसमें नजर आने की खबर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि विज्ञापनों के अलावा प्रचार के लिए 14 किसान रथ गाड़ियां कम से कम 10,000 गांवों में जाएंगी। बदलते भारत की शान के नारे के साथ शुरू हो रहा डीडी किसान चैनल 24 घंटों का चैनल होगा जो अपने लक्षित दर्शकों के लिए कृषि, और मौसम संबंधित विषय के बारे में ताजा जानकारी देगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: डीडी किसान चैनल, अमिताभ बच्चन, चैनल का प्रचार, दूरदर्शन, प्रचार अभियान, DD farmer channel, Amitabh Bachchan, channel promotion, television, publicity campaigns
OUTLOOK 27 May, 2015
Advertisement