Advertisement
29 July 2015

अमिताभ को भाए मसान के विकी

अपनी पहली ही फिल्म मसान के लिए विकी कौशल को खूब तारीफ मिल रही है। उनके रोल के लिए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी विकी की तारीफ की और उन्हें बधाई दी है।

 

अमिताभ ने नीरज घायवन की फिल्म मसान देखी और कहा कि विकी ने उन्हें बहुत प्रभावित किया है। अमिताभ ने लिखा, ‘बस अभी मसान देखी। बहुत ही सुंदर कहानी है और इसे बहुत अच्छे तरीके से बनाया गया है।’ अमिताभ ने विकी के पिता एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल की भी तारीफ की और उन्हें बधाई दी।

Advertisement

 

विकी इस तारीफ से बहुत खुश हैं और इसे अपने जीवन की बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: amitabh bachchan, vicky kaushal, masaan, neeraj ghaywan, अमिताभ बच्चन, विकी कौशल, मसान, नीरज घायवन
OUTLOOK 29 July, 2015
Advertisement