Advertisement
29 February 2016

अमृता राव भी टीवी की ओर

अमृता राव का कहना है कि पहले वह छोटे परदे पर काम करने को लेकर उलझन में थीं क्योंकि इनमें लगातार और अधिक काम करना पड़ता है। अमृता ने कहा, फिल्मों और टीवी पर काम करना अलग नहीं है। टेलीविजन निश्चित तौर पर विकसित है और उसकी पहुंच भी जनता तक अधिक है। मेरी बहन प्रीतिका ने जब टीवी शो किया था तो मैंने देखा था कि उसकी दिनचर्या कितनी व्यस्त होती थी।

उन्होंने कहा, मेरी आवाज ही पहचान है शो के लिए मैंने इसलिए हां कहा कि यह एक सीमित श्रृंखला है जिसके लिए हमें सीमित समय के लिए ही शूटिंग करनी थी।

अमृता को इससे पहले कई टीवी धारावाहिकों के प्रस्ताव मिले लेकिन उन्होंने इस शो का ही चुनाव किया। उन्होंने कहा, मुझे पिछले दो साल से कई टीवी धारावाहिकों के प्रस्ताव मिल रहे थे लेकिन उनमें से किसी ने भी मुझे उत्साहित नहीं किया। मैं हमेशा से एक अलग तरह का शो करना चाहती थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: amrita rao, meri awaz hi pahchan hai, अमृता राव, मेरी आवाज ही पहचा है
OUTLOOK 29 February, 2016
Advertisement