Advertisement
07 June 2016

उत्तर कोरिया की तरह तानाशाह सेंसर बोर्ड : कश्यप

कश्यप ने ट्विटर पर जारी एक पोस्ट में कहा, मुझे हमेशा आश्चर्य होता था कि उत्तर कोरिया में रहने पर कैसा महसूस होगा। गौरतलब है कि सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म में पंजाब के संदर्भ को लेकर कथित रूप से आपत्तियां जताई हैं जिसके बाद फिल्म में कुछ बदलाव हो सकता है।

पंजाब राज्य में मादक पदार्थों के सेवन और युवाओं पर इसके पड़ने वाले दुष्प्रभाव पर बनी उड़ता पंजाब में शाहिद कपूर, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट और दिलजीत दोसांझ ने मुख्य भूमिका निभाई है।

कश्यप ने कहा उड़ता पंजाब से अधिक ईमानदार और कोई फिल्म नहीं है। इसका विरोध करने वाला व्यक्ति या पार्टी वास्तव में ड्रग्स को बढ़ावा देने के दोषी हैं। इस फिल्म को अभिषेक चौबे ने निर्देशित किया है। फिल्म अगले हफ्ते रिलीज हो रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: anurag kashyap, udta pujab, अनुराग कश्यप, उड़ता पंजाब
OUTLOOK 07 June, 2016
Advertisement