26 July 2017
देवसेना ने छोड़ा बाहुबली का साथ
प्रभास की अगली फिल्म सोहो के ट्रेलर दिखाई देना शुरू हो गए हैं। इस फिल्म में भी प्रभास के साथ अनुष्का शेट्टी हिरोइन होने वाली थीं। लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा। बताया जा रहा है कि तारीखों के चलते वह सोहो में काम नहीं कर पा रही हैं। फिल्म वैसे फ्लोर पर जा चुकी है और प्रभास को लेकर शूटिंग भी शुरू हो चुकी है।
अनुष्का ने सारी अफवाहों को नकारते हुए कहा है कि वह अपनी डेट पहले ही तमिल फिल्म को दे चुकी थीं इसलिए उनके लिए सोहो में काम करना संभव नहीं हो पा रहा है। अनुष्का के बाहर जाने के बाद हो सकता है पूजा हेगड़े प्रभास की नई हिरोइन हों। मजे की बात है कि सोहो बाहुबली से पहले बनना शुरू हुई थी और इस फिल्म के लिए कैटरीना कैफ को भी अप्रोच किया गया था। लेकिन वह प्रभास को नहीं जानती थीं इसलिए उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया था।