13 April 2015
खतरों के खिलाड़ी 6 के विजेता बने आशीष चौधरी
फिल्म अभिनेता आशीष चौधरी को स्टंट पर आधारित रियल्टी कार्यक्रम खतरों के खिलाड़ी-डर का ब्लॉक बस्टर रिटर्नस का विजेता घोषित किया गया है। रोहित शेट्टी की मेजबानी वाले कार्यक्रम में आशीष ने अन्य प्रतिभागी इकबाल खान, सागरिका घाटगे, मैयांग चांग को पछाड़ कर यह खिताब अपने नाम कर लिया है।
पुरस्कार जीतने वाले 36 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि उनका सपना कलर्स शो में अपना जलवा दिखाने का था। आशीष ने पीटीआई भाषा को बताया, मेरे लिए यह काफी आश्चर्यजनक है कि मैं जीत गया। कार्यक्रम में मेरे पूरे सफर के दौरान मैं अपना काम पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करने और दोस्त बनाने का मजा लेता रहा।
मैं जीत के बारे में नहीं सोच रहा था। मैं कभी भी एनिमिनेशन राउंड में नहीं आया था। मुझे लगता है कि कार्यक्रम के जरिए मेरा एक सपना सच हो गया है।