14 April 2016
पनामा लीक पर ऐश्वर्य की चुप्पी
विदेशी इकाइयों के साथ कथित रूप से तार जुड़े रहने के लिए पनामा पेपर लीक में नाम सामने आने पर अभिनेत्री ऐश्वर्य राय बच्चन ने आज चुप्पी साध ली है। जब पत्रकारों ने पनामा के बारे में पूछा तो इस फिल्म में ऐश्वर्य के साथी कलाकार रणदीप हुडा उनके बचाव में आए और कहा, सवाल सिर्फ आने वाली फिल्म सरबजीत से जुड़े होने चाहिए।
सरबजीत के ट्रेलर लांच करने आई राय ने कहा, इस संबंध में बयान पहले ही आपके समक्ष है। उम्मीद है कि आप सभी इससे वाकिफ होंगे। ज्यादा पूछताछ पर उनके मैनेजर ने एक अंग्रेजी दैनिक का नाम लेकर कहा कि उस अखबार में सब आ चुका है आप वहां से ले लीजिए।