Advertisement
31 October 2015

पुरस्कार लौटाने वालों के समर्थन में राव

राजकुमार राव ने हालांकि अभी तक अपना राष्ट्रीय सम्मान नहीं लौटाया है लेकिन इतना जरूर कहा है कि वह पुरस्कर लौटाने वाले निर्माता-निर्देशक के निर्णय का सम्मान करते हैं।

बढ़ती असहिष्णुता के खिलाफ और एफटीआईआई छात्रों के समर्थन में इस सप्ताह के शुरू में दिबाकर बनर्जी और हंटरर फिल्म के निर्देशक हर्षवर्धन कुलकर्णी सहित 10 फिल्मकारों ने अपने राष्ट्रीय पुरस्कार लौटा दिए।

राजकुमार राव को उनकी फिल्म शाहिद के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। उन्होंने दिबाकर बनर्जी की फिल्म लव सेक्स और धोखा से अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया था। राव कहा, एफटीआईआई से जुड़ा होने के नाते वहां के छात्र किस स्थिति से गुजर रहे हैं इसे मैं बखूबी समझ सकता हूं। जिन्होंने भी अपना राष्ट्रीय पुरस्कार लौटाया है, मैं इसे साहसी कदम मानता हूं। विरोध जताने के इस तरीके का मैं सम्मान करता हूं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: award returning, rajkumar rao, shaahid, पुरस्कार वापसी, राजकुमार राव, शाहिद
OUTLOOK 31 October, 2015
Advertisement