02 May 2017
बागी 2 में टाइगर का टफ लुक
'बागी 2' का पोस्टर कुछ-कुछ सलमान खान की आने वाली फिल्म ट्यूबलाइट की तरह है। ट्यूबलाइट के पोस्टर पर भी सलमान खान की पीठ नजर आ रही है। बागी के पहले भाग में भी टाइगर श्रॉफ ही थे और इस फिल्म को बहुत सफलता मिली थी। इस फिल्म में भी श्रद्धा कपूर ही उनके साथ होंगी। फिल्म 27 अप्रैल 2018 को रीलिज होने वाली है।