Advertisement
31 March 2016

अपने ब्लॉग में अमिताभ ने बोफोर्स विवाद को किया याद

फाइल फोटो

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने एक ब्लॉग में बोफोर्स विवाद को याद किया है। अपने ब्लॉग में उन्होंने लिखा है कि उनपर और उनके परिवार पर बोफोर्स मामले में आरोप लगने की वजह से उनके अस्तित्व पर ही सवालिया निशान लग गया था। साथ ही उन्होंने लिखा है कि निर्दोष होने के बावजूद उन्हें इस घोटाले से उबरने में पीड़ादायक 25 साल लग गए। उन्होंने लिखा, जब बोफोर्स घोटाले में मेरे परिवार और मुझ पर आरोप लगे तो उन्होंने हमारे अस्तित्व को अभी तक के सबसे बुरे रंगों में पेश किया। 25 साल बाद मामले के अभियोजक ने सत्य को सार्वजनिक किया कि बच्चन परिवार को फंसाया गया था। यह स्पष्ट हुआ 25 साल बाद।

 

पीकू फिल्म में काम कर चुके 73 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि प्रौद्योगिकी के इस दौर में आरोप लगाने आसान हैं तथा लोग तथ्य पता करने की जहमत नहीं उठाते। उन्होंने कहा कि ऐसे विवाद बेहद तेजी से फैलते हैं। इनमें तमाम अनर्गल आरोप लगाए जाते हैं तथा ऐसा बंवडर उठता है कि न केवल आंखों से दिखना बंद हो जाता है बल्कि शिष्टाचार की आधारशिला नष्ट कर दी जाती है। स्वीडन के भंडाफोड़ करने वाले प्राधिकार ने बच्चन को 2012 में क्लीन चिट दे दी थी किन्तु अभिनेता ने कहा कि उन्हें लम्बे समय तक झूठ और धोखे के बोझ तले रहना पड़ा। बच्चन ने कहा, जब इसका खुलासा हुआ तो उन्होंने मेरी प्रतिक्रिया मांगी। मैं भला क्या प्रतिक्रिया देता। उन्होंने सवाल उठाते हुए लिखा, कोई भला इस पर क्या कहता। क्या वे 25 वर्ष की पीड़ा को मिटा सकते हैं। क्या वे बदनामी के बदनुमा रंगों को मिटा सकते हैं।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बोफोर्स विवाद, बॉलीवुड, वरिष्ठ अभिनेता, अमिताभ बच्चन, ब्लॉग, अस्तित्व, सवालिया निशान, अनर्गल आरोप, स्वीडन, भंडाफोड़, प्राधिकार, घोटाला
OUTLOOK 31 March, 2016
Advertisement