Advertisement
09 March 2017

इस दुलहिनया की शादी में कल पहुंचेगें सैकड़ो दीवाने

ताजगी भरे चेहरे के साथ आलिया और फुल्टू मस्ती में डूबे वरुण धवन कल दर्शकों का सामना करने के लिए तैयार हैं। आलिया भट्ट और वरुण धवन की जोड़ी युवाओं में खास तौर पर लोकप्रिय है। पहले भी दोनों हम्प्टी शर्मा की दुलहनिया फिल्म में आ चुके हैं।

 

उम्मीद की जा रही है कि इसके स्टार कास्ट और हल्की-फुल्की कॉमेडी की वजह से यह इस साल की बड़ी रकम कमाने वाली फिल्मों में शामिल हो सकती है। दर्शकों को गाने संगीत खूब पसंद आ रहा है और रंगून के बुरी तरह पिट जाने से अपना मूड ठीक करने के लिए दर्शक कल टूट कर नजदीकी सिनेमाघरों में पहुंचेंगे। पिछले तीन हफ्तों से बॉक्स ऑफिस का सूखा कल बद्रीनाथ की दुल्हनिया खत्म करेगी। होली में ऐसी हल्की-फुल्की फिल्म का पूरा परिवार बेसब्री से इंतजार करता है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: badrinath ki dulhania, varun dhawan, alia bhatt, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, वरुण धवन, आलिया भट्ट
OUTLOOK 09 March, 2017
Advertisement