Advertisement
02 May 2017

‘बाहुबली 2’ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, कमाई 500 करोड़ के पार

google

जानकारी के मुताबिक, फिल्म ने भारत में 385 करोड़ रुपये कमाए हैं और विदेशों में 121 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। यूएस, कनाडा, गल्फ और ऑस्ट्रेलिया में भी फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पहले वीकेंड में फिल्म ने यूएसए में 65.65 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। सिर्फ इतना ही नहीं, यदि हम प्रीव्यूज के कलेक्शन को भी जोड़ दें तो फिल्म ने अभी तक 250 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।

फिल्म बाहुबली-2 ने 3 दिन में 450 करोड़ की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। बाहुबली के पहले हिस्से ने जहां 650 करोड़ की कमाई की थी, वहीं बाहुबली 2 के इस क्रेज को देखते हुए लग रहा है कि आने वाले कुछ ही दिनों में यह 1000 करोड़ की कमाई करके एक नया रिकॉर्ड बना देगी। ‘बाहुबली 2' को लेकर राजामौली को यूं तो बेहतरीन रिव्यूज मिल रहे हैं, लेकिन रजनीकांत ने फिल्म को लेकर जो ट्वीट किया, वह सबसे अलग है।

साउथ के सिनेमा के भगवान, रजनीकांत ने 'बाहुबली 2' देखने के बाद ट्विटर पर लिखा- ‘बाहुबली 2’ मास्टर पीस है और भारतीय सिनेमा को इस फिल्म पर गर्व है। इस पर राजामौली ने जवाब दिया कि इससे बेहतर फिल्म के लिए कुछ नहीं हो सकता क्योंकि 'बाहुबली 2' को खुद भगवान ने आशीर्वाद दिया है।

Advertisement

गौरतलब है कि यह फिल्म वर्ल्डवाइड करीब 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है और यह फिल्म मूल रूप से तेलुगू में बनी है और हिंदी सहित 6 भाषाओं में रिलीज हुई है।  

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ‘बाहुबली 2’, रिकॉर्ड, तोड़े, कमाई, 500, पार, bahubali 2, records, breaks, earn, 500 crore
OUTLOOK 02 May, 2017
Advertisement