05 April 2017
बाहुबली दो से पहले एक देखो
बाहुबली द बिगिनिंग के बाद से ही इसके दूसरे भाग का इंतजार हो रहा है। इसी महीने 28 अप्रैल को इसका दूसरा भाग बाहुबली द कनक्लूजन आने वाला है। लेकिन इससे पहले निर्देशक एसएस राजामौली चाहते हैं कि दर्शक 2015 में आई बाहुबली द बिगिनिंग एक बार फिर देख लें। ताकि फिल्म की कहानी ताजा हो जाए। इसका पहला भाग दोबारा सिनेमाघरों में 7 अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रहा है। देखते हैं दोबारा फिल्म रीलिज करने की रणनीति कितनी कारगर होती है।