Advertisement
28 August 2017

बेहतरीन कमाई के साथ सोशल मीडिया पर ‘बंदूकबाज' बनी ‘प्रॉफिटबाज’

हाल ही में रिलीज हुई नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरी। नवाज ने अपने फैंस को खुश कर दिया है। बता दें कि यह फिल्म सोशल मीडिया पर #BabumoshaiProfitBaaz हैशटैग के साथ ट्रेंड कर रही है।

फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म की कमाई 7.53 करोड़ रुपये हो ग है जो फिल्म के बजट के मुकाबले बहुत ज्यादा है। रिलीज के पहले दिन इस फिल्म ने 2.05 करोड़ का कारोबार किया जबकि दूसरे दिन का कलेक्शन बढ़कर 2.41 करोड़ हो गया।

नवाज की फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' ने महज दो दिनों में 4.46 करोड़ की कमाई की। वहीं, तीसरे दिन 3.07 करोड़ की कमाई करते हुए फिल्म ने अभी तक 7.53 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

Advertisement

बता दें कि यह फिल्म महज 3 करोड़ के बजट में बनी है। इस हिसाब से इस फिल्म को काफी मुनाफा हो रहा है। अभी तक फिल्म ने अपने बजट से दोगुना ज्यादा कमा लिया है। फिल्म की कमाई को लेकर फैंस #BabumoshaiProfitBaaz  के साथ मेकर्स को बधाई दे रहे हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 'Bandookbaz', 'Profitbaz', social media, great earnings
OUTLOOK 28 August, 2017
Advertisement