Advertisement
28 January 2016

शीना बोरा हत्याकांड पर बांग्ला फिल्म

डार्क चॉकलेट शीना बोरा हत्याकांड पर बनी है जिसे अग्निदेव चटर्जी ने निर्देशित किया है। अग्निदेव ने बताया,  मैं वृत्तचित्र नहीं बनाना चाहता था। एक फीचर फिल्म के तौर पर कई बातें चाहिए होती हैं इसलिए इसमें काल्पनिक चीजें भी डाली गई हैं। लेकिन मूल कहानी को मैंने वैसा ही रखा है। मैंने इस कहानी को फिल्म के लिए चुना गया क्योंकि इसमें कई मोड़ और पेंच हैं।

शीना बोरा हत्याकांड स्तब्ध कर देने वाले और क्रूर अपराधों में से एक है। अग्निदेव ने कहा, मैंने रिपोर्ट्स और अन्य स्रोतों को आधार बनाते हुए इस मामले पर बहुत शोध किया है। मैंने अधिकतर घटनाओं को वास्तविक रूप में पेश करने की कोशिश की है लेकिन सिनेमाई कारणों के चलते और मामले की कार्रवाई अब भी जारी होने की वजह से कुछ हिस्सों में कल्पना का इस्तेमाल किया गया है।

नो वन किल्ड जेसिका के अभिनेता राजेश शर्मा इस फिल्म में इंद्राणी के डाइवर की भूमिका में हैं जबकि अभिनेता कौशिक सेन पीटर का किरदार निभा रहे हैं। शातफ फिगार संजीव की भूमिका में हैं।

Advertisement

इंद्राणी की भूमिका के लिए पहले बंगाली फिल्मों की एक शीर्ष अभिनेत्री से संपर्क किया गया था लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया। इस बारे में निर्देशक ने कहा,  ऐसा लगता है कि कोलकाता की अभिनेत्रियां नकारात्मक भूमिकाएं निभाना नहीं चाहतीं। मैंने जब महिमा से संपर्क किया तो उन्होंने हामी भर दी। इस बारे में महिमा ने कहा कि बॉलीवुड में कभी उन्हें ऐसी भूमिका का प्रस्ताव नहीं मिला।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: bangali film, sheena bora, agnidev, mahima choudhray, riya sen, बांग्ला फिल्म, शीना बोरा, अग्निदेव, महिमा चौधरी, रिया सेन
OUTLOOK 28 January, 2016
Advertisement