Advertisement
13 May 2015

बांग्ला फिल्म में दिखेगी महिला ट्रांसजेंडर की कहानी

गूगल

इससे पहले कई फिल्मों में पुरूष ट्रांसजेंडर की कहानी दिखाई जा चुकी है जिसमें दिवंगत रितुपर्णों घोष की फिल्म चित्रांगदा और कौशिक गांगुली की अरेकती प्रेमर गाल्पो सबसे यादगार फिल्में रहीं। मुमताज ने पीटीआई-भाषा को बताया कि फिल्म कंडीशंस अप्लाई एक ऐसी सफल अभिनेत्री की कहानी है जिसके ट्रांसजेंडर होने के बारे में पता चलने के बाद उसे फिल्म जगत में बने रहने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। उत्तरी कोलकाता में ऐतिहासिक स्थल लाहाबरी में शूटिंग के दौरान उन्होंने यह बातें कहीं।

ट्रांसजेंडर के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, हम कभी-कभार ही उन्हें एक इंसान के तौर पर स्वीकारते हैं और यही कारण है कि हमारे समाज में अन्य लिंग वाले लोग संकोच महसूस करते हैं और उन्हें दुर्व्यवहार एवं हास्य का पात्र बनने का भय रहा है। अभिनेत्री ने बेहद सफल फिल्म भूतेर भोबिष्यत से अपनी फिल्मी पारी शुरू की थी।

निर्देशक अमिताभ भट्टाचार्य ने कहा कि उनकी फिल्म यह सवाल उठाती है कि कैसे किसी इंसान को उस चीज के कारण बहिष्कृत किया जा सकता है जिसके लिए वह (पुरूष या महिला) जिम्मेदार ही नहीं है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: जादूगरस, पी. सी. सरकार, मुमताज, ट्रांसजेंडर, बांग्ला फिल्म, अमिताभ भट्टाचार्य, Magician, P. C. sarkar, Mumtaz, Transgender, Bengali film, Amitabh Bhattacharya
OUTLOOK 13 May, 2015
Advertisement